जनपद में डग्गामार बसें रोजाना लगा रही रोडवेज को लाखों का चूना

दैनिक समाज जागरण
संभल।सरकार रोडवेज विभाग को फायदे में पहुंचाने के अथक प्रयास कर रही है लेकिन जो सरकारी नुमाइंदे हैं वह अपनी जेब भरने से बाज नहीं आ रहे हैं और जनपद से दर्जनों की संख्या में डग्गामार निजी बसें संभल से कौशांबी तक सवारियां ढो रही है और रोडवेज बसों को लाखों रूपये का राजस्व का चूना लगा रही है लेकिन जो सरकारी नुमाइंदे हैं वह आंखें बंद करें इस नेटवर्क को चलवा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद संभल के गांव श्योराजपुर, चन्दन कटी मौजा, चंदन कटी चूहा, केला देवी, अर्जुनपुर खुर्द, फरीदपुर, पाठकपुर, टिकटा, रजपुरा, खजरा छपरा, ववनपुरी, सुल्तानगढ़, गड़ी विचोला,राजपुर आदि गांव से इन बसों का भरा जाना आम बात हो गई है इन गाँवों से निजी बसें डग्गामार रूप में सवारियों को भरकर कौशांबी, गाजियाबाद, नोएडा छोड़ रही है और सरकारी रोडवेज बसों को लाखों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है लेकिन जनपद संभल का परिवहन विभाग और जिले की थाना पुलिस अपनी नज़रें बचाए हुए हैं और बसें सुबह 4:00 से ग्रामीण क्षेत्र से सवारियों को जगह-जगह से भरकर निकलनी शुरू हो जाती हैं और अच्छी खासी मोटी कमाई कर वापस लौटती है, निजी डग्गा मार बसों के आकाओं के हाथ बहुत ऊपर तक है और ऐसे लोगों ने यह नेटवर्क संचालित कर रखा है इन पर अधिकारी भी कार्रवाई करने से बचते नजर आते हैं आखिर क्या ऐसे बस माफिया सरकार को यूं ही नुकसान पहुंचाते रहेंगे और जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेब भरते रहेंगे यह एक बहुत बड़ा सवाल है।

Leave a Reply