रोहतास जिले में उद्योग की अपार संभावनाएं : डीएम उदिता सिंह

चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने वुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने उनसे जिले में उद्योग की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि रोहतास जिला न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के अन्य जिलों से अग्रणी है बल्कि यह जिला बेहद संपन्न भी है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में वे इस दिशा में बेहतर काम करेंगी। उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला एवं अनुमंडल स्तर पर एक ट्रेड मीट कराए जाने की आवश्यकता है, जिससे इस जिले में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग डेढ़ सौ ट्रैडर काम कर रहे हैं। उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को अतिक्रमण की समस्या,नो वेंडिंग जोन आदि से भी अवगत कराया। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि पूरे मार्केट प्लेस पर महिलाओं के लिए टॉयलेट आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है। अगर इसकी व्यवस्था हो जाए तो इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उद्योग संघ करेगा। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के मुद्दे को भी सामने रखा। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर कचहरी के सामने एक ब्रेकर बनाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कचहरी के सामने आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में जिला यातायात पदाधिकारी के साथ इस पर बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बार एसोसिएशन के सदस्यों को कहा कि कचहरी के सामने लगने वाली मोटरसाइकिल एवम अन्य गाड़ियों की वजह से सड़क पर काफी जाम लग जाता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि व्हाइट लाइन के अंदर ही सारी गाड़ियां लगाई जाएं, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।