गिंजरी में छात्रावासी छात्र कों काटा कुत्ता
बिरसिंहपुर पाली —उमरिया जिले में आदिवासी छात्रावासो में फैली अव्यवस्थाओं से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है, कि पाली के समीपस्थ आदिवासी छात्रावास गिंजरी में छात्रावास के लिए दूध लेने जा रहा छात्रावासी छात्र को सुबह आठ बजे एक कुत्ता ने रास्ते में काट दिया,जिसको दोपहर तक अस्पताल नहीं पहुंचाया गया । बताया जाता है कि आज सुबह नीलेश कुमार बैगा पिता लालचंद बैगा कक्षा पांचवीं मे छात्रावास आश्रम में रहकर अध्ययन करता है , जिससे हर दिन दूध समीप के डेयरी से लाने का काम किया करता था ,सो आज भी गया, लेकिन आज उसे आवारा कुत्ता ने काट दिया । सुबह घटना घटने के बाद छात्रावास अधीक्षक के कांन में जूं नहीं रेंगा, और उसको उपचार के लिए दोपहर एक बजे तक अस्पताल नहीं पहुंचाया गया ।
अधीक्षक की इस गैर जिम्मेदाराना कृत्य की सूचना छात्र नीलेश ने आप बीती अपने घर में पिता जी को दी ,तब मानपुर विकास खंड के माला गांव से 80 किलोमीटर से आकर छात्र को अस्पताल ले जाकर छात्र का उपचार कराया ।
इस तरह से देखा जाए तो आदिवासी छात्रावासो के अधीक्षक अपने पदीय कर्तव्यो के प्रति कितने सजग है, जिसकी झलक आज गिंजरी छात्रावास में देखने में आयी । इस मामले पर आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त विमल चौरसिया जी से बात की गयी जिस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी राणा प्रताप सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है ।अपेक्षा है आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच करा उचित मार्गदर्शन करेंगे ।