●पुलिस ने हत्यारों को हथियार कारतूस के साथ दबोचा,भेजा जेल●
पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा- पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी चंपाडीह सीमाना खेत पर बीते छह अप्रैल को प्रवीण कुमार कसेरा की हुई हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारे एवं इसके एक अन्य सहयोगी युवक को पिस्टल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।बताते चले कि बीते छह अप्रैल को प्रवीण कसेरा की लाश संदेहास्पद स्थिति में चम्पादिह रोमी सिमाना एक खेत मे पड़ी मिली थी।प्रवीण कसेरा हत्याकांड का उद्भेदन पदमा पुलिस के द्वारा दस दिनों के भीतर ही कर लिया गया है।
गिरफ्तार हत्यारे युवक गोलू साव पिता टूनकी साव सा0 गोविंदपुर थाना वैशाली जिला वैशाली,बिहार का रहने वाला है।यह पिछले कई वर्षों से प्रवीण के साथ चंपाडीह में रह रहा था।दोनों के बीच दूर के मामा भांजे का रिश्ता था।इसने पुलिस को बताया कि गत एक वर्ष से इसका प्रेम प्रसंग प्रवीण की पत्नी के साथ चल रहा था।इस बात की भनक प्रवीण( मृतक) को लग चुकी थी।इस बात को लेकर दोनों में तीखी झड़प भी हुई थी। इसने अपने प्रेम की राह में रोड़ा बन रहे मामा को हटाने का निर्णय ले लिया।इसने अपने निर्णय की जानकारी अपने स्थानीय दोस्त सागर कुमार मेहता पिता संतोष कुमार मेहता सा0चंपाडीह को दी।दोनों ने रामनवमी छः अप्रैल 2025 रविवार की देर रात को प्रवीण के साथ शराब पिया। पश्चात मेला स्थल से कुछ दूर खेत में ले जाकर प्रवीण के सीने में सटाकर गोली मार दी।पुनः दोनों मेला घूमने निकल गए।
◆पुलिस को बरगलाने की भरपूर कोशिश करता रहा हत्यारा◆
दूसरे दिन प्रवीण की हत्या की खबर फैलते ही उसकी पत्नी के साथ हत्या स्थल पर हत्यारा गोलू उपस्थित था। इसने हत्या का शक ठेकेदार पर डालने के लिए पूर्वनियोजित तरीके का इस्तेमाल किया।इसने बताया कि मजदूरी के रुपए को लेकर प्रवीण और ठेकेदार के बीच वादविवाद हुआ था।इसी का लाभ लेते हुए हत्या का शक इसने ठेकेदार पर जाहिर किया।ठेकेदार पर हत्या का शक लगाते हुए आवेदन देने से लेकर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम प्रकिया तक हत्यारा गोलू मौके पर उपस्थित था। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने नाटकीय अंदाज में दोनों हत्यारों से पूछताछ कर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारे की निशानदेही पर पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।