सघन जांच में दो विद्युत उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज,17 के भार बढ़ाये गए।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विद्युत वितरण खंड चिरईगांव में ग्राम उमरहा में हॉट स्पॉट क्षेत्र विद्युत वितरण मंडल वाराणसी के अधीक्षण अभियंता राम अवतार के निर्देशानुसर हॉट स्पॉट एरिया में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान मे अधिशासि अभियंता विद्युत वितरण खंड चिरईगांव भारत भूषण राय के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारीगण विक्रांत कुमार जैस, अजीत कुमार, शुभम जैन, अभिजीत कुमार वीरेंद्र यादव, सौरभ पटेरिया के साथ खंड के सभी लाइन स्टाफ मौजुद रहे।
जिसमें 217 उपभोक्ताओ की चेकिंग की गई, 2 उपभोक्ताओ के ऊपर विद्युत चोरी के तथा मुकदमा दर्ज हुआ, 17 उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया गया और 4 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया।
उक्त अभियान का परियोजन खंड के उपभोक्ताओं को सही बिल, विद्युत चोरी रोकने तथा खंड में लाइन हानियों को कम करने हेतु नियमित रूप से चलाया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी भारत भूषण राय अधिशासी अभियंता,विद्युत वितरण खंड चिरईगांव के द्वारा दी गई।

Leave a Reply