बिहारीगंज में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकान्त कुमार अलबेला को दी गईविदाई

स्कूली बच्चियों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम

बिहारीगंज /गुड्डी कुमारी ।

प्रखंड के बीआरसी से सटे राजकीय मध्य विद्यालय बिहारीगंज परिसर में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक शिवराज राणा एवं  मंच संचालन शिक्षक संजय कुमार जायसवाल व‌ अखिलेश कुमार ने किया। इस दौरान उपस्थित एचएम, शिक्षको व अधिकारियों ने सेवानिवृत्त प्रभारी बीईईओ शशिकांत कुमार अलबेला को चादर, अंगवस्त्र, उपहार व बुके देकर विदाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सह मध्याह्न भोजन योजना मधेपुरा मिथलेश कुमार ने कहा कि विदाई एक मार्मिक शब्द है, जिसे सुनते ही लोगों के दिलों में करूणा भर जाती है। लेकिन सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति होना तय होता है। सबसे बड़ी बातें हैं कि सेवा के दौरान अच्छी व्यवहार से ही लोगों के दिलों में बसे रहते हैं। आज सेवानिवृत्त बीईओ के विदाई समारोह में शिक्षकों की उत्साह बता रहा है,कि बिना भेदभाव के साथ कार्य करते रहे हैं। अपने कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था सुधार को लेकर हरसंभव प्रयास करते रहे हैं। वहीं बीईओ आलमनगर विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त बीईओ शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य समय देकर सींचने का काम किया है। वे एक मिलनसार, अनुशासन पसंद, सभी शिक्षकों एवं बच्चों को अनुशासन में रखकर सभी के साथ एक तरह व्यवहार करते रहे। बीइओ घैलाढ ने कहा कि सेवानिवृत्त बीईओ के कुशल व्यवहार से शिक्षा से जुड़े सभी लोगों प्रभावित थे।‌ जो एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। वे शिक्षण कार्य को धैर्यपूर्वक निर्वहन किया। इन्होंने प्रखंड में शैक्षणिक माहौल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। सेवानिवृत्त बीईओ ने कहा कि यहां के लोगों और शिक्षकों का जो स्नेह व प्यार मुझे मिला है, उसे जीवन भर नहीं भूल पाएंगें। मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।‌ इस मौके पर बिहारीगंज के प्रभारी बीईओ नरेन्द्र कुमार झा, उदाकिशुनगंज बीईओ निर्मला कुमारी, बीईओ गम्हरिया नवल किशोर सिह, अनिल कुमार, कुन् दन कुमार, सजन कुमार , संजीव कुमार सुमन, मनोज कुमार, सुरेश पासवान, राजीव नयन गुप्ता, दिनेश मंडल, प्रेuम शंकर, मोतीलाल मंडल, हीरा दर्वे, फैयाज आलम, तारा कुमारी, आफाक अंसारी, मनोज कुमार, सुजाता कुमारी, रूपा कुमारी, रानी, रमण कुमार रतन, कैशर अली, चन्द्रभूषण दर्वे, अमन सिंह, सुनील बंधु, पुष्मा मिश्रा, नीलम कुमारी, रिचा राज आदि उपस्थित थे।