प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अभियान चलाकर झोलाझाप को थमाया नोटिस

दैनिक समाज जागरण

रणविजय सिंह परिहार
लालगंज (मीरजापुर) क्षेत्र में बिना डिग्री व पंजीकरण के चल रहे झोलाझाप के क्लिनिको के विरुध्द अभियान चलाते हुए उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए पांच झोलाझाप को नोटिस थमाते हुए तीन दिवस के अंदर कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है नोटिस का जबाब नही देने वाले झोलाझाप के विरुध्द इंडियन मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतादनी दी है|प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बेलन बरौंधा क्षेत्र में बिना डिग्री व पंजीकरण के चल रहे पांच झोलाझाप के विरुध्द कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है नोटिस अआ जबाब नही देने पर इंडियन मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दिया प्रभारी चिकित्साधिकारी की इस कार्रवाई से झोलाझाप क्लिनिक का संचालन करने वालो में हडकंप मचा हुआ है क्षेत्र में बिना डिग्री व पंजीकरण के झोलाझाप द्वारा क्लिनिक का संचालन कर लोगो के जिंदगी से खिलवाड किया जा रहा है इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने बताया कि बिना डिग्री व पंजीकरण के क्लिनिक खोलकर संचालन करने वाले झोलाझाप के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है नोटिस का जबाब नही देने पर संबधित के विरुद्ध इंडियन मेडिकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जायेगा