कानपुर में मां से विवाद के बाद फांसी पर झूला इकलौता बेटा, घर में कोहराम

सुनील बाजपेई
कानपुर। जन्म देकर पाल पोस कर बड़ा करने वाली मां से खाने को लेकर हुए विवाद से नाराज हुए एक युवक ने एयरलाइंस में नौकरी के लिए जॉइनिंग के दो दिन पहले ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने परिवार का इकलौता चिराग था । घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
यह घटना बर्रा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से हरदोई, मल्लांवा निवासी रामशंकर पटेल जरौली फेस-1 नरपत नगर में पत्नी मीना व बेटे जतिन (23) के साथ किराए के मकान में रहते है। प्राइवेट कर्मी रामशंकर ने बताया कि बेटे डेढ़ माह पहले इंडिगो एयरलाइंस में ट्रेनिंग करके आया था, 5 अप्रैल उसको ज्वाइनिंग करनी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार रात जतिन का अपनी मां से खाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह कमरे में सोने चला गया। इस दौरान देर रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों जब मौके पर जाकर देखा तो जतिन का जतिन का शव पंखे से लटक रहा था। उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply