पिता की याद मे पुत्र ने मरीजों के लिए व्हीलचेयर किया दान

समाज जागरण
कटनी। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के पूर्व अधिवक्ता समाज सेवा मे तत्पर रहने वाले स्व अरुण दुवे का स्वर्गवास एक वर्ष पूर्व हुआ था। जिनको श्रध्दांजलि देते हुए पुत्र ने परिवार के साथ व्हीलचेयर दान कर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ को सुपुर्द की। स्व अरुण दुवे कानून के ज्ञाता थे विजयराघवगढ़ न्यायालय मे अधिवक्ता के रुप मे अपनी सेवाए देते रहे अरुण दुवे समाज सेवा और जन हित मे भी बहुत आगे थे उन्होंने विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर शासकीय कालेज तक पहुचने के लिए अपनी भूमि दान पर जीवन का बहुत बडा परोपकार किया था। अरुण दुवे एक अधिवक्ता थे इस कारण पक्ष विपक्ष की भूमिका मे उनके विरोधियों की कतार मित्रों की कतार के बराबर ही रही इसके बाद भी वह न डरे और न घबराए उन्होंने जीवन मे अनेको संघर्ष कर लोगों को न्याय दिलाया। हालांकि की ईश्वर ने उन्हे सेवा का अवसर कम समय के लिए दिया बिमारियों की बजह से समय से पहले ही वह ईश्वर के श्रीचरणों मे जा पहुचे। पिता के संस्कारों के साथ पुत्र लकी दुवे ने अपने पिता को एक नेक कार्य कर श्रद्धांजली दी। स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डा विनोद कुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी मे स्व अरुण दुबे एड की पुण्य स्मृति के अवसर पर अस्पताल मैनेजमेंट को व्हीलचेयर और फिजियोथेरेपी किट भेंट पुत्र लकी दुबे ने प्रदान की ।

Leave a Reply