पुरानी रंजिश में कार से आये दबंगो ने युवक को उठाया, पीट कर किया अधमरा

पुलिस ने कार को किया जब्त, मिला तलवार।

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा में पुरानी रंजिश को लेकर कार से आये दबंगो ने युवक को मारपीट कर कार में जबर्दस्ती उठा ले गए। हाकी व तलवार निकालने से हमला करने का मामला प्रकाश में आते ही मुकदमा दर्ज कर दबंगों के गिरफ्तारी में जुट गई। घटना सोमवार की सुबह 8 बजे की है।
बताते है कि पिंडरा रमईपुर स्थित सब्जी मंडी में कुछ दिन पूर्व कैथौली व मानापुर के आढ़तियों व किसानों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उसी के क्रम में पीड़ित राजेश पटेल 46 वर्ष निवासी मानापुर फूलपुर ने बताया कि वह पिंडरा बाजार स्थित मुनीब पटेल के यहां सुबह 8 बजे सरसो के तेल की पेराई के लिए गया था। तभी वहां पहले से मौजूद अविनाश त्रिपाठी निवासी कैथौली फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कार से आये दबंगो ने पिटाई करने के बाद कार में उसे उठा ले गए और बुरी तरह मारपीट दिया। अर्धबेहोशी की हालत में किसी तरह वह सूचना घर वालो को दिया। उसके बाद दर्ज़नो की संख्या में लोग घायल को लेकर थाने पर पहुँचे। जहाँ पुलिस ने उसे पीएचसी पिंडरा भेजा। इलाज के बाद चिकित्सक डॉ हेमंत सिंह ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे हाकी और डंडे से बुरी तरह पीटा गया। जिससे हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 191 (3),115(3) व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वही घटना को लेकर दोनो गांवों में तनाव दिखा।
वही इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शांति है। मुकदमा दर्ज कर कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।