पटना में गोली मारकर अपराधियो ने किया कारोबारी की हत्या

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ पटना सिटी के टुल्ली घाट पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में पानी के कारोबारी मंटू राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 35 वर्षीय मंटू राय खाजेकला थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी के निवासी थे और पानी सप्लाई का कारोबार करते थे। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने मंटू राय पर एक के बाद एक चार गोलियां चलाईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां से चार खोखे बरामद किए हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि चार राउंड फायरिंग की गई थी। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मंटू राय के परिवार से भी संपर्क किया है ताकि हत्या की पृष्ठभूमि को समझा जा सके। पुलिस का मानना है कि यह हत्या आपसी रंजिश या व्यवसायिक दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। मंटू राय के किसी से पुराने झगड़े या विवाद की जांच की जा रही है।

Leave a Reply