BIG BREAKING: रंगदारी मांगने के मामले में पीलूवा जंगल से एक महिला समेत तीन फर्जी नक्सली हुआ गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पीलूवा जंगल के करीब रविवार 2 अक्टूबर को सघन घेराबंदी कर बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में बेलहर कैंप एसएसबी बटालियन एवं आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व पुलिस बल के संयुक्त में एक महिला समेत 3 फर्जी नक्सली को गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके पास से ₹20000 नगद राशि एवं एक एंड्राइड मोबाइल व दो छोटा मोबाइल भी बरामद किया गया है । इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी टहलू पंडित द्वारा 20 अगस्त को आनंदपुर ओपी थाना में रंगदारी मांगने का शिकायत दर्ज किया गया था। जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा नक्सली का भय दिखाकर फर्जी मोबाइल से ₹200000 मांग की गई थी। जिसका कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर तथाकथित मोबाइल नंबर की लोकेशन इस वारदात में सम्मिलित बेलहर थाना क्षेत्र के 1.जुगल यादव पिता बिंदेश्वरी यादव ग्राम खोटा 2. विकास प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय बसंत प्रसाद सिंह ग्राम झिगूलिया व 3.सुलेखा देवी पति सुदीप सिंह ग्राम कदवारा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त आरोपियों ने फर्जी सिम इस्तेमाल कर नक्सली का भय दिखा कर लोगों से ठगी करने का काम किया करता था। जिसे लेकर आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से इस वारदात में शामिल गिरोह का गहन पूछताछ किया जा रहा है।