दो दिवसीय स्व.अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में, प्रकाश पालि क्लिनिक बनीं विजेता

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के कोहरथा गांव में अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के विजेता प्रकाश पालि क्लिनिक रही, फाइनल प्रकाश पालि क्लिनिक बनाम मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें प्रकाश पालि क्लिनिक विजयी रही, पांच सेट के मुकाबले में तीन सेट जीतकर प्रकाश पालि क्लिनिक 25,19 से 25,18 जीती, मुख्य अतिथि भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पांडेय जैकी बाबा के हाथों से चमचमाती ट्राफी और 11000 नगद राशि प्रकाश पालि क्लिनिक टीम को दी गई। विशिष्ट अतिथि डाक्टर एचपी उप विजेता टीम मिर्जापुर को 7100 नगद राशि दी गई ।

विशिष्ट अतिथि डाक्टर एचपी सिंह एवं अजय चौबे “माला चौबे , कोतवाल कमलेश पाल रहे, विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर रहे। मुख्य अतिथि ने सुनील पांडेय ने कहां कि खेल में हार जीत रहती है और जीतेगा कोई न कोई टीम इस क्षेत्र में वालीबाल प्रतियोगिता हो रहा है इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है अक्षयवट त्रिपाठी जी इस जगत के जनक माने जाते हैं उन्होंने ही अपने क्षेत्र में वालीबाल का अलख जगाये। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक रामौतार सिंह कमेटी के अध्यक्ष आजाद सिंह सचीव श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रहरि, दीपक शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, शिवसागर, पवन, राजेश तिवारी, आशीष, सीताराम, अरुण, सत्यम, श्रवण सिंह, विवेक गिरी, सुनील तिवारी, गौरव त्रिपाठी, आचार्य कालिंदी त्रिपाठी, रवि पाठक, सत्यम चौबे, हनुमान प्रसाद, अरविंद भारती, जितेन्द्र सैगल, अजय कुमार, सोम्य तिवारी समस्त क्षेत्रवासी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply