दो दिवसीय स्व.अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में, प्रकाश पालि क्लिनिक बनीं विजेता

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के कोहरथा गांव में अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के विजेता प्रकाश पालि क्लिनिक रही, फाइनल प्रकाश पालि क्लिनिक बनाम मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें प्रकाश पालि क्लिनिक विजयी रही, पांच सेट के मुकाबले में तीन सेट जीतकर प्रकाश पालि क्लिनिक 25,19 से 25,18 जीती, मुख्य अतिथि भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पांडेय जैकी बाबा के हाथों से चमचमाती ट्राफी और 11000 नगद राशि प्रकाश पालि क्लिनिक टीम को दी गई। विशिष्ट अतिथि डाक्टर एचपी उप विजेता टीम मिर्जापुर को 7100 नगद राशि दी गई ।

विशिष्ट अतिथि डाक्टर एचपी सिंह एवं अजय चौबे “माला चौबे , कोतवाल कमलेश पाल रहे, विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर रहे। मुख्य अतिथि ने सुनील पांडेय ने कहां कि खेल में हार जीत रहती है और जीतेगा कोई न कोई टीम इस क्षेत्र में वालीबाल प्रतियोगिता हो रहा है इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है अक्षयवट त्रिपाठी जी इस जगत के जनक माने जाते हैं उन्होंने ही अपने क्षेत्र में वालीबाल का अलख जगाये। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक रामौतार सिंह कमेटी के अध्यक्ष आजाद सिंह सचीव श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रहरि, दीपक शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, शिवसागर, पवन, राजेश तिवारी, आशीष, सीताराम, अरुण, सत्यम, श्रवण सिंह, विवेक गिरी, सुनील तिवारी, गौरव त्रिपाठी, आचार्य कालिंदी त्रिपाठी, रवि पाठक, सत्यम चौबे, हनुमान प्रसाद, अरविंद भारती, जितेन्द्र सैगल, अजय कुमार, सोम्य तिवारी समस्त क्षेत्रवासी गण उपस्थित थे।

  • टीएमयू का विश्व पृथ्वी दिवस पर ब्रजघाट में नमामि गंगे कैंपेन
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के गंगा चैंपियंस क्लब की ओर से चला स्वच्छता, पौधारोपण, नुक्कड़ नाटक, मृदा-जल सैंपलिंग अभियान विश्व पृथ्वी दिवस पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस के गंगा चैंपियंस क्लब ने गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा किनारे सफाई कैंपेन चलाया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत…
  • *अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल।*
    संवाददाता आर० के० सोनी/ दैनिक समाज जागरण। सोनभद्र। सोनभद्र जिले में सोमवार को देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।  इस हादसे में कार चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से…
  • *एएसपी ने रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण।
    दैनिक समाज जागरण/ विनोद कुमार सिंह। सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में मंगलवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0-112 व…
  • प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज पर मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस।
    आज विश्व पृथ्वी दिवस पर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  ।इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने किया सभी बच्चों को प्रतियोगिता के थीम के बारे समझाया गया अंजली तोमर ने बताया कि पृथ्वी को मां का दर्जा है जो हम सभी को…
  • सुरेंद्र पाल सिंह ने 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर को किया लॉन्च
    मुम्बई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – फ़िल्म, टीवी जगत के अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के साथ 6ठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 के पोस्टर का अनावरण किया जिसका आयोजन 4 मई को क्लासिक रहेजा कल्ब अंधेरी में हो रहा है जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह…