आनंद कुमार.
समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। होली पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस दुद्धी नगर के अलग- अलग जगहों पर बुधवार को ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई है. प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, कस्बा सहित आस-पास के विभिन्न गांवों में ड्रोन कैमरा चलाकर प्रमुख जगहों व चौराहे की निगरानी किया है. बाजार में ड्रोन उड़ाया गया है.और उसके माध्यम से संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया. पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से नगर के मकानों की छतों का भी भौतिक निरीक्षण किया है.यह प्रक्रिया होली पर्व तक होगी।