*कई राज्यों समेत जिलों के वाहनों को कराया अस्थायी पार्किंग।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। महाकुम्भ प्रयागराज से काशी पलट प्रवाह भीड़ के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बड़ागाँव थाना ,चौकी हरहुआ समेत बाहरी फोर्स की पुलिस ने हरहुआ फेज-1 व फेज-2 सहित प्रमुख मार्गों पर तगड़ी व्यवस्था कर सुरक्षा के चौकस किलेबन्दी कर मेला भीड़ को नियंत्रित किया।
जहाँ पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिलों के बॉर्डर पर बड़े वाहनों को स्टेप बाई स्टेप प्रवेश कराकर हरहुआ रिंग रोड पर चला वहीं शहर में प्राइवेट बस ,टैम्पो ट्रैवलर को शहर में कड़ाई के साथ पार्किंग कराकर जाम पर लगाम लगाया गया। भीड़ के प्रवाह का असर काशी के सड़कों पर बहुत अधिक नहीं पड़ी।
गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी के डीसीपी प्रमोद कुमार,एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी प्रतीक चौहान,प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल की लगातार मूमेंट से व्यवस्था व्यवस्थित रही।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर के0 के0 इंटर कालेज हरहुआ अस्थायी बस अड्डे, रिंगरोड फेज 1 व कोइराजपुर वाहन पार्किंग सहित अन्य सहायक सड़कों पर जगह-जगह गाड़ियों की पार्किंग करा दी गई थी। महाराष्ट्र,लखनऊ ,गुजरात ,राजस्थान, हरियाणा ,बिहार, कलकत्ता, आंध्रप्रदेश राज्यों सहित गाजीपुर, मउ ,बलिया ,गोरखपुर ,देवरिया ,आजमगढ़ सहित आस पास जिलों की बस, ट्रैवलर वाहन सहित चारपहिया वाहनों की गाड़ियों को जहाँ जगह मिली चिन्हित पार्किंग स्थल पर खड़े करा दिए गए। शहर से बाहर जाने वाले वाहनों को जल्दी जल्दी पुलिस बल निकालने में जुटी रही। श्रद्धालुओं को शहर में जाने के लिए छोटे तिपहिया वाहन उपलब्ध कराया। रिंग रोड फेज-1व फेज-2 पर मौजूद इंस्पेक्टर बड़ागाँव अतुल कुमार सिंह ,चौकी हरहुआ प्रभारी अभिषेक राय ,टीएसआई उदयराज यादव समेत अन्य सब इंस्पेक्टरों ने बुजुर्ग श्रद्धालुओं के अस्थायी शिविर में शरण दिलाया वहीँ निःशुल्क लंगर से जुड़े कार्यकर्ताओं से भोजन ,पानी की सुलभता प्रदान कराई। देर रात तक बाबा विश्वनाथ के दर्शन व भ्रमण कर श्रद्धालुओं का लौटना जारी था और पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रही।