स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में शामिल करे योगासन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सूरज निकला, उसकी आभा से अंधेरा छटा और स्वर्णिम किरणों के साथ खिल उठी योग की सुबह। सड़कों पर ढीले-ढाले कपड़े पहनकर लोग निकल पड़े। सबको जल्दी थी योग शिविरों में शामिल होने की।तो वही योग दिवस पर योगासन करने में ग्रामीण क्षेत्र भी पीछे नहीं रहा,क्षेत्र के तमाम संस्थाओं ने योग शिविर का आयोजन किया ।क्षेत्र के नमो नमः सेवा दल बरेमा और रुद्रांस सेवा समूह जग्गा पट्टी गांव में युवाओं को योग आसन करवाया गया।रंजीत तिवारी और प्रीतेश त्रिपाठी ने कहा योग हमारे शरीर के साथ साथ हमारे मन को भी स्वस्थ बनाता है।लोगो से योग को अपने रोज की दिनचर्या में शामिल करने के लिए अपील भी किया गया।योग शिविर में मुख्य रूप से अमन तिवारी,शुभम सिंह मोनू,लक्की मिश्रा,अभी सहित अन्य युवा शामिल रहे।