भारत बंद का मिला जुला असर बाजारों मे छाया रहा सन्नाटा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 21 अगस्त 2024 बुधवार को नबीनगर मे भारत बंद शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया।एससी/ एसटी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध मे आज बुधवार को नबीनगर मे भारत बंद का मिला जुला असर रहा। सुबह से ही न्यू एरिया ,बस स्टैंड और नबीनगर बाजार की कुछ दुकानें खुली थी वहीं अधिकांस दुकानें बंद रही।बाजार की सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। मुख्य सड़को पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद रहा जबकि छोटी गाडियां और टैंपू का सामान्य परिचालन रहा।स्कूल और कोचिंग संस्थाएं सामान्य रूप से खुली हुई थी। वही नबीनगर के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक खुली हुई थी जबकि पीएनबी और डाकघर बंद पाया गया।वहीं दिन के 10 बजे के बाद भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के बैनर तले आरक्षण समर्थकों के सदस्य जुलूस के रूप मे निकलकर बाजार बंद कराते देखे गए।वही आरक्षण समर्थकों जिनमे बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल थी ने बस स्टैंड के समीप अंबा बारुण मुख्य पथ के पुनपुन पुल चौराहे को जाम कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध मे जमकर नारेबाजी किया।पुनपुन पुल चौराहा जाम हो जाने के कारण लोगो को परेशानियां झेलनी पड़ी।
आरक्षण समर्थकों के सामने पुलिस दिखी बेबस
आरक्षण समर्थकों द्वारा मुख्य चौराहे को जाम से हटाने आई थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे नबीनगर थाना की पुलिस बल आरक्षण समर्थकों के सामने बेबस दिखी ।थानाध्यक्ष एवम अन्य बल जाम हटाने के लिए काफी प्रयास करते देखे गए परंतु जाम समर्थकों ने पुलिस की एक नही सुनी और नारेबाजी करते रहे। उधर नबीनगर प्रखंड के नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा।नबीनगर रोड स्टेशन पर बाजार खुले रहे और छोटी गाड़ियों का परिचालन समान्य रहा।इधर प्रखंड क्षेत्र के माली बाजार मे बंद बेअसर रहा जबकि टंडवा बाजार मे भारत बंद का मिला जुला असर दिखा।