भारतीय योग संस्थान ने उत्साहपूर्वक मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, विभिन्न सेक्टरो मे दिखा इसका झलक

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय योग संस्थान के द्वारा नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न पार्को तथा सोसायटी में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। हजारों के संख्या मे योग साधक साधिकाओं ने योगाभ्यास किया । साधक साधिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के संगीतमय प्रस्तुति ने काफी मनमोहक रहा। हालांकि मौसम विभाग के भविष्यवाणी का भी असर रहा और साधक अनुमानित संख्या से कम पहुँचे।

नोएडा सेक्टर 122 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुआत बड़े ही उत्साहकपूर्वक रहा लेकिन बाद में थोड़ा बूंदा-बांदी ओर स्थान बदलने के कारण साधको की सख्यां 80 के लगभग रही।

आज नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सैक्टर 52 ब्लॉक B के पार्क में भारतीय योग संस्थान द्वारा निर्देशित योगाभ्यास शिष्टाचार (सूक्ष्म क्रियाएँ, आसन, प्राणायाम, सांस्कृतिक प्रोग्राम, योग से लाभ के व्यक्तिगत अनुभव, योग वार्ता, आशीर्वचन, संकल्प और प्रसाद वितरण) के अनुसार बड़ी धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया🥳

समारोह का मंच संचालन सैक्टर 52 ब्लॉक B की साधिका श्रीमती सरला जी ने बहुत सुन्दर तरीके से किया. समारोह में लगभग 120 साधकों ने भाग लिया. समारोह में सैक्टर 52 के अतिरिक्त सैक्टर 34 और 51 के साधकों ने भी योग साधना में अपना विशेष योगदान दिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रमोहन नागपाल जी (जिला 1 संगठन मंत्री), विशिष्ट अतिथि श्री अशोक अरोड़ा जी विराजमान रहें. दोनों ने सभी को प्रतिदिन निरंतर, श्रद्धापूर्वक योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया. आपकी उपस्थिति ने सभी साधकों को उत्साहित किया