इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट (EA) और टेक्निकल अटेंडेंट (TA) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पाइपलाइन डिवीजन के तहत देश भर में खाली पद उपलब्ध हैं. उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अक्टूबर 2022 तक plapps.indianoil.in पर जमा कर सकते हैं. आईओसीएल वैकेंसी 2022 पर ज्यादा डिटेल जैसे योग्यता, वेतन, वैकेंसी ब्रेक-अप और अन्य डिटेल यहां दिए गए हैं.
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 26 साल रखी गई है. सैलरी की बात करें तो EA के पदों पर सिलेक्ट होने वालों को 25000 रुपये से लेकर 105000 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं TA के पदों पर सिलेक्ट होने वालों को 23000 रुपये से लेकर 78000 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं SC/ ST/ PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है.