समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी भारतीय चित्रकला सौंदर्य गुणों के साथ विचारों ,भावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम होता है।
उक्त बातें हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी कहा कि जिसमें पेंटिंग, चित्रकला, मूर्तिकला हमारे अंदर छिपी अज्ञानता को प्रकाश में लाने का एक प्रबल माध्यम है।
समर कैंप के प्रथम दिन कक्षा 9 से 12तक की छात्राओं द्वारा बनाए कलश पेंटिंग, पोस्टर पेंटिंग, मिट्टी की मूर्ति कला की सराहना की l जिसमें स्वच्छता अभियान चित्रकला में कक्षा 10 की प्रियंका, वृक्षारोपण पेंटिंग चित्रकला में कक्षा 9 की शिखा मौर्य, कलश पेंटिंग में कक्षा 9 की अंशिका पाण्डेय, मिट्टी मूर्तिकला में कक्षा 12 निधि सिंह उत्तम प्रदर्शन कर प्रथम रहे ।
उक्त अवसर पर बच्चों के खेलकूद कार्यक्रम खो खो, लंबीकूद, कबड्डी जैसे कई कार्यक्रम कराए गए।