नोएडा: भारतीय योग संस्थान नये योग कक्षा की विधिवत शुरुआत

नोएडा समाज जागरण

भारतीय योग संस्थान जीओ और जीवन दो एक अपने स्लोगन के साथ नोएडा जिला में एक और नये योग कक्षा की शुरुआत विधिवत की। नोएडा सेक्टर 78 हाइड पार्क में स्थित इस नये योग कक्षा की पहले दिन ही 85 से अधिक योग साधक और साधिकाओं नें योग साधना किया। समारोह में प्रधान, दिल्ली प्रांत -2 श्री योगेश शर्मा, स. मंत्री -दिल्ली प्रांत 2, श्रीमती भूपिंदर कौर, जिला अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे और क्लास को बैनर भी प्रदान किया गया।*

हाइड पार्क के साधकों ने बहुत ही सुंदर योगाभ्यास कराया तो वही श्री योगेश शर्मा ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से प्राणायाम का अभ्यास कराया और महत्वपूर्ण जानकारियां दी। श्री हीरा सिंह बिष्ट जी ने सामग्री पर चर्चा की, श्रीमति भूपिंदर कौर ने आशीर्वचन दिए और श्री संजय शर्मा ने शांति पाठ कराया। हाइड पार्क की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद।
साधक की संख्या लगभग 85 के आसपास थी। शांतिपाठ और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।