जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू

डीआईओ ने बच्चों के बीच दवा वितरित कर किया अभियान का उद्घाटन

अररिया ।

जिले में सघन दस्त पखवाड़ा का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया । इसे लेकर सभी चिकित्सा संस्थानों में विशेष आयोजन किये गये। विशेषज्ञ चिकित्सक व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगों को डायरिया के लक्षण व उपचार संबंधी समुचित जानकारी दी गयी। उन्हें ओआरएस घोल के निर्माण सहित ओआरएस व जिंक दवा के सेवन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। चिकित्सा संस्थान के प्रभारी पदाधिकारी ने अभियान की अगुआई करते हुए कर्मियों को 15 दिनों तक चलने वाले सघन दस्त पखवाड़ा अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इसी कड़ी में अररिया पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए अभियान के नोडल अधिकारी सह डीआईओ डॉ मोईज ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ जावेद, पिरामल स्वास्थ्य के डीएल संजीव कुमार, डीटीएल संजय कुमार झा, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार सिंह, बीएमएनई सरवर आलम, अबू सुफियान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।