सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 20 मई को होगा समापन
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नगर बबराला के टंकी मोहल्ला में स्थित पीएम श्री विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग लखनऊ के तत्वाधान में बुद्ध पथ प्रदीप कार्यशाला में छठे दिन तथागत बुद्ध की प्रतिमा के सामने प्रधानाचार्य किशोर शर्मा ने मोमबत्ती प्रज्वलित कर कार्यशाला का किया शुभारम्भ किया जबकि कार्यक्रम के संचालिका ममता राजपूत ने किया
ममता राजपूत ने बुद्ध को सुजाता के द्वारा खीर खिलाई जाने के नाटक का प्रशिक्षण दिया साथ ही उन्होंने बताया कि 20 मई को पीएम श्री विद्यालय में 7 दिन से चल रहे प्रशिक्षण कार्य का समापन किया जाएगा
जहां तथागत बुद्ध को निरंजना नदी के किनारे सुजाता ने खीर खिलाई के नाटक का मंचन बड़े ही सुंदर तरीके से किया जाएगा। उसके बाद स्कूल के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा । वही बोधाचार्य सत्यवीर आनंद बौद्ध ने उपस्थित विद्यालय के स्टाफ व बच्चों को त्रीशरण पंचशील का संज्ञान कराया और त्रीशरण पंचशील के महत्व को बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रूप किशोर शर्मा, सहायक अध्यापक योगेंद्र सिंह यादव, ममता राजपूत सहायक अध्यापिका पवन लता, सरोज, चंचल रानी, पूजा , सावित्री देवी आदि मौजूद रहा।
