जमीन के लिए सिंचाई विभाग के अभियान से कानपुर के गरीबों में दहशत

  • जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहा सिंचाई विभाग

सुनील बाजपेई 
कानपुर। यहां अतिक्रमण हटाने के सिंचाई विभाग के अभियान से गरीब दहशत हैं। दरअसल इस अभियान का सबसे अधिक शिकार होगें जो मेहनत मजदूरी या फिर फेरी आदि लगाकर अपने गरीब परिवार का गुजारा करते हैं। ऐसे लोग महंगे घर खरीदने में किसी भी तरह से सक्षम और समर्थ नहीं हैं। यही वजह है कि नहरों और रजवहों आदि के किनारे झोपड़ी या फिर कुछ कच्चे और कुछ पक्के घर बनाकर रहते हैं। 
फिलहाल सिंचाई विभाग ने जो अभियान शुरु किया है, वह आगामी 27 जनवरी तक चलेगा। कल 18 तारीख को दूसरे चरण के अभियान चलेगा। पहले चरण में उसे पनकी थाने से फोर्स ही नहीं मिला। 
अवगत कराते चलें कि सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए विभाग ने पिछले एक साल में कई प्रयास किए लेकिन हर बार नतीजा सिफर रहता है। अतिक्रमण की कई शिकायतों के बाद चिन्हित किए गए स्थानों पर 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक अभियान चलना था।
अभियान के पहले दिन सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एके राव व अवर अभियंता प्रमोद पाल के साथ विभाग के कर्मचारी दोपहर बारह बजे सुरक्षा के लिए पुलिस बल लेने पनकी थाना पहुंचे। लेकिन तीन घंटा बीत जाने पर भी उन्हें बल नहीं मिला। लेकिन कल 18 दिसम्बर को मिलने पर अभियान के तहत सिंचाई विभाग की जमीन कब्जा मुक्त कराई जायेगी।