13 एवम 14 नवंबर को पाताल गंगा महोत्सव मानने का लिया निर्णय

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को किया गया।बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सुर्य देव यादव रूम संचालन दीपक गुप्ता के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान कई महतवपूर्ण निर्णाय लिया गया।इस दौरान महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की पातालगंगा अति प्राचीन धार्मिक स्थल है ।इसकी ऐतिहासिक गरिमा और धार्मिक महिमा के कारण लाखों लोगों की आस्था इस स्थल से जुड़ा हुआ है ।बावजूद ना तो इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया और नहीं तो इसका अपेक्षित विकास ही हो पाया है।बैठक में सर्वसम्मति से 13 एवं 14 नवंबर को दिव्य और भब्य रूप से पातालगंगा महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। महोत्सव का उद्देश्य पातालगंगा के महत्व को देश दुनिया तक पहुंचाना, इस स्थल को पर्यटन स्थल केंद्र का दर्जा दिलाना तथा स्थानीय कलाकारों और छात्राओं को मंच प्रदान करना है। अन्य प्रस्ताव में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के माध्यम से सचिव कल, संस्कृति एवं युवा विभाग से महोत्सव को विभाग द्बारा आयोजित महोत्सव के कैलेंडर में शामिल किया जाए तथा इसके आयोजन हेतु 25 लख रुपए का आवंटन उपलब्ध कराया जाए की मांग करने का निर्णय लिया गया। अन्य प्रस्ताव में महोत्सव के रूप रेखा का निर्माण करने तथा आयोजन समिति के गठन हेतु अपनी बैठक 17 अगस्त को बुलाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह, सुरेंद्र यादव,कंचनदेव सिंह,संजय पाठक, सूरजदेव यादव,दीपक गुप्ता, उपेंद्र यादव, कृष्णा दूबे, रामधारी सिंह, मनोज परमार, मधुसूदन त्रिवेदी, नैनीश त्रिवेदी, निखिल कुमार, युगेश यादव सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे l