श्रावण माह मैं माता रानी के यज्ञ में शामिल होना सौभाग्य की बात ;टोनी जैन

केंद्र की जनहित योजना का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को मिले, प्रयासरत हूं: टोनी जैन।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

भाजपा नेता टोनी जैन ने अपने कटकमसांडी प्रखंड के तूफानी दौरे में आराभुसाई मैं होने वाले माता रानी यज्ञ के लिए कलश यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया ,टोनी जैन का वहां के समिति के अध्यक्ष ने स्वागत किया, टोनी जैन ने कहा की यहां के हो रहे यज्ञ से माता रानी क्षेत्र तथा जगत मैं अपनी कृपा बरसाएगी ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है क्योंकि अभी श्रावण का पवित्र माह भी चल रहा है, इसके बाद डाटोखुर्द के शिव मंदिर में सुनीता यादव तथा उनकी महिला टीम द्वारा आयोजित शिव चर्चा में शामिल होने का अवसर मिला ,तत्पश्चात शाहपुर में पुष्पा डिजिटल सेवा प्रज्ञा केंद्र मैं मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह डिजिटल केंद्र टीसीएस के सीएसआर फंड द्वारा लगाई गई है, इसलिए यहां के ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा ,जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी को सुधार वाना, पैसा निकासी तरह की तमाम डिजिटल सुविधा मिलेगी। तमाम कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक किया तथा उनकी समस्याएं सुनी, प्रधानमंत्री आवास ,वृद्धा पेंशन, किसान सम्मन निधि ,विधवा पेंशन , और भी बहुत सारी सरकारी योजना जो केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए जनहित में लागू की गई है, ग्रामीण तक नहीं पहुंच पा रही है इस पर भाजपा नेता टोनी जैन ने कहा की बहुत जल्द वह यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,के साथ बैठक करेंगे और तमाम समस्या के बारे में अवगत कराएंगे और जल्द से जल्द निवारण करने का अनुरोध करेंगे/ आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दीपक यादव, सोनू गुप्ता, मुखिया आदित्य दांगी त्रिदेव जी ,ांग्रेसी नेता आरसी प्रसाद खिरोधर यादव ,रामचंद्र यादव ,तिलक यादव ,सरिता देवी, अहिल्या देवी ,रीना देवी ,अनीता देवी, मधु देवी ,आशा देवी, कुंती देवी, प्रेमचंद प्रसाद ,दुष्यंत प्रसाद ,पुष्पा देवी ,राजेश प्रसाद आदि सैकड़ो की जनसंख्या में ग्रामीण उपस्थित थे/