दिव्यांग पेंशन डेटाबेस में अपना आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य।

अपना आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक न कराने वाले दिव्यांगजन आगामी दिव्यांग पेंशन की किस्त से रह जायेगें वंचित।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर आशीष कुमार सिंह ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि जनपद में ऐसे समस्त दिव्यांगजन जो दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान / कुष्ठावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तथा उनके द्वारा अभी तक अपना आधार एवं मोबाइल नंबर विभागीय पोर्टल पर पेंशन डेटाबेस में लिंक नहीं कराया है। ऐसे समस्त दिव्यांग जन विभागीय पोर्टल https:/sspy-up.gov.in पर जाकर अपनी दिव्यांग पेंशन डेटाबेस में अपना मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड अवश्य लिंक करा लें।
उन्होंने बताया कि यदि किसी भी दिव्यांग को दिव्यांग पेंशन डेटाबेस में मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड लिंक कराने में कोई समस्या आ रही है तो वे दिव्यांगजन अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कमरा नंबर 107 में उपस्थित होकर अपना मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड पेंशन डेटाबेस में लिंक करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो दिव्यांगजन अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर विभागीय पोर्टल के डेटाबेस में लिंक नहीं करायेगें उनकी आगामी दिव्यांग पेंशन की किश्त उनके खाते में प्रेषित नहीं की जायेगी तथा पेंशन बन्द हो जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पेंशन डेटाबेस से आधार को लिंक किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त किए जाने के लिए दिव्यांगजन मोबाइल नंबर 9599430911 पर संपर्क कर सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।