महिलाओ को बकरी पालन उद्यम से आत्मनिर्भर बनाना सम्भव

*प्रशिक्षण में 60 महिला कृषकों ने किया प्रतिभाग।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
उद्यमिता के क्षेत्र में गैर कृषि उद्यम में महिलाओ को बकरी पालन से आत्मनिर्भर बनाना आसान एवं सम्भव है।
उक्त बातें जन विकास समिति मुर्दहा में आयोजित एक दिवसीय गैर कृषि उद्यम और पशुपालन प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पंकज कुमार ने महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।
प्रशिक्षण में बकरी पालन के विभिन्न पहलुओं जिसमें नस्लों का चयन, रखरखाव, बाड़ा निर्माण, आहार और रोग प्रबंधन समन्धित जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में हरहुआ ब्लाक से 60 महिला कृषकों में प्रगतिशील महिला कृषक प्रेमशीला, किनिता, साधना और मीरा व अन्य शामिल रहीं। इन महिलाओं को बकरी पालन के क्षेत्र में उद्यमिता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
संस्था के निदेशक चंद्रन रेमंड्स ने अवगत कराया कि विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए काम किया जा रहा है। आज 832 स्वयं सहायता समूहों के लगभग 14000 महिलाये प्रत्यक्ष रुप से आर्थिक और समाजिक परिवर्तन की ओर अपने कौशल ज्ञान से बढ़ रही हैं।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से समिति के अभिषेक मिश्रा, डॉ0 शिवम चौबे, जडावती देवी, अंजू देवी, सुभावती देवी,अतुल यादव सहित हरहुआ प्रखंड के विभिन्न गांवों के महिला कृषकों ने सक्रिय भागीदारी किया।

Leave a Reply