हरिभंजा में 108 कलश पानी से जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा व सुदर्शन ने किया स्नान

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां के प्रतिद्ध हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिरों में प्रभु जगन्नाथ,बलभद्र,देवी सुभद्रा व सुदर्शन को मंदिरकेरत्न सिंहासन से सभी स्नानमंडप तकलाया गया.इसके पश्चात महास्नान के सभी रश्मों को निभाया गया.मौके पर प्रभु जगन्नाथ बलभद्र व देवी सुभद्रा का 108 कलश पानी से महास्नान कराया.प्रभु जगन्नाथ को 35 कलश,बडे भाई बलभद्र को 42 कलश,बहन सुभद्रा को 20 कलश व सुदर्शन को 11 कलश पानी से स्नान कराया गया. इसके अलावे अगुरु,चंदन,गाय का घी,दुघ,दही,मधु,हल्दी आदि का लेप भी लगाया गया.इस दौरान मुख्य रुप से पुरोहित प्रदीप कुमार दाश, भरत त्रिपाठी,जमीनदार विद्या विनोद सिंहदेव,संजय सिंहदेव,राजेश सिंहदेव,राणा सिंहदेव,जगन्नाथ त्रिपाठी,शचिंद्र कुमार दाश,मोहित दाश,धनंजय सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे.
— सात जुलाई को निकलेगी रथ यात्रा
परंपरा के अनुसार अत्याधिक स्नान कर भगवान बीमार हो गये है तथा उपचार हेतु उन्हें मंदिर के अणसर गृह में रखा गया है.अब 15 दिनों तक प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभदा का अलग-अलग तरह की जड़ी-बूटी देकर उपचार किया जायेगा.इन 15 दिनों में किसी को भी प्रभु जगन्नाथ,बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन नहीं होंगे.7 जुलाई को नेत्र उत्सव पर प्रभु नये रंग-रुप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे. इसी दिन ही वार्षिक रथ यात्रा भी निकाली जायेगी.