समाज जागरण
विजय तिवारी
शहडोल।जयसिंहनगर से महज़ 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बनचाचर में मां शारदा देवी धाम घांटी डोंगरी स्थित है। यहां सुप्रसिद्ध मां शारदा देवी का मंदिर प्राचीन काल से घने जंगलों के बीच एवं पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है जिसे छोटी मैहर के नाम से भी जाना जाता है ।
जबलपुर के कलाकारों द्वारा दी गई ज़ोरदार प्रस्तुतियां
मन्दिर प्रांगण मे मां शारदा देवी धाम घांटी डोंगरी उत्सव समिति एवं समस्त युवा टीम के सौजन्य से 17 अक्टूबर की शाम विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जबलपुर से आये हुए कलाकार देवश्री चक्रवर्ती व उनकी टीम के द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गयी, इस पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया था ।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शरद जुगलाल कोल रहे उपस्थित
शालिकराम तिवारी, प्रदीप मिश्रा (अंशु), सनद गुप्ता, शिवम यादव, कुबेर यादव सहित समस्त समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम का आनन्द लेने हेतु आमंत्रित किया गया था, जिसमें हजारों लोग कार्यक्रम का आनन्द लेने पहुंचे। मुख्य रूप से कार्यक्रम में ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद जुगलाल कोल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जबकि शालिकराम तिवारी अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे । अन्य वरिष्ठ नागरिकों में भाजपा से सातिका तिवारी, मंडल अध्यक्ष करकी राजेश द्विवेदी, राजू तिवारी, भुवनेश्वर सिंह (दानी), संतोष केवट सहित अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।