जागरूकता : नशामुक्त खोरीबाड़ी व नशामुक्त दार्जीलिंग



दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । एक ओर जहाँ प्रशासन एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आये दिन प्रयास किया जा रहा है । लेकिन वहीं दूसरी ओर इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत पानीटंकी इलाका इन दिनों ड्रग्स कारोबारियों एवं नशेरियों के लिए गढ़ बनता जा रहा है, जो प्रशासन के लिए नशा मुक्त समाज निर्माण में एक रोड़ा साबित हो रहा है । मद्देनजर शुक्रवार को खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी के रानीगंज पी पी में नशामुक्त पानीटंकी व नशामुक्त दार्जीलिंग के आलोक में एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया ।

एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष ने बताया कि पिछले एक वर्ष से खोरीबाड़ी अंतर्गत पानीटंकी संलग्न इलाके को नशामुक्त बनाने हेतु दार्जीलिंग पुलिस अंतर्गत खोरीबाड़ी पुलिस एक अभियान चला रही है । इसी संदर्भ में आज खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी के रानीगंज पी पी में समीक्षा सभा आयोजित की गई । ताकि पानीटंकी संलग्न इलाके को नशामुक्त बनाने में और कुछ नई सुझाव व बदलाव सामने आये, जिसके तहत इस अभियान का संचालन और अच्छी तरह से हो सके । इस समीक्षा सभा में दार्जीलिंग पुलिस के अलावे एस एस बी सुरक्षा कर्मी, नशामुक्त अभियान में जुड़े विभिन्न एन जी ओ, ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्य, स्थानीय जनता आदि ने भाग लिया । पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही इस इलाके में एक ड्रग्स एडिक्शन सेंटर की भी स्थापना की जाएगी ।

वहीं एस एस बी 41वीं बटालियन पानीटंकी सीमा चौकी के इंचार्ज अस्सिटेंट कमांडेंट निखिल विश्वास ने उपस्थित स्थानीय जन-समूह से कहा कि एस एस बी नशामुक्त समाज के निर्माण हमेशा से ही दार्जीलिंग पुलिस व आपके साथ है ।  उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नहीं कर सकती, अतएव नशामुक्त समाज के निर्माण में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है  ।

दूसरी ओर  विभिन्न एन जी ओ, ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्य, स्थानीय लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में प्रशासन को सहयोग करने एवं जागरूकता फैलाने की बात कही । इस दौरान स्थानीय लोगों ने नशामुक्ति अभियान के लिए रानीगंज ओ सी अनूप कुमार वैद्य की सराहना की ।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष, ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, एसएसबी पानीटंकी समवाय इंचार्ज सहायक सेनानायक निखिल विश्वास, नक्सलबाड़ी सीआई सुदीप्त सरकार, खोरीबाड़ी ओसी सुजीत दास, रानीगंज पीपी ओसी अनूप कुमार वैध, महकुमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह सहित स्वयंसेवी संस्था के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।