पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में जैन मेले का आयोजन 21 सितम्बर से

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कड्कड्डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में जैन युवा क्लब रजि. द्वारा जैन मेले का आयोजन 21 सितम्बर से 26 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा। जैन युवा क्लब के मेला मंत्री दीपक जैन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेला जो 21 सितम्बर से शुरु होगा जो 26 सितम्बर 2024 तक चलेगा, 6 दिन तक उत्सव का माहौल रहेगा। इस मेले को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सतीश जैन, संयोजक गौरव जैन, महामंत्री रवि जैन व मेला मंत्री दीपक जैन सहित क्लब के अन्य गणमान्य लोग पूरी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया की सीबीडी ग्राउंड में सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी, वहीं मेले का भी आयोजन जाएगा। मेला मैदान में जगह जगह एलईडी स्क्रील लगाई जाएगी, जिससे लोग मेले में होने वाले कार्यक्रम देख देख सकें। जैन मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया भी किया जाएगा।

जैन युवा क्लब द्वारा डांडिया नाईट, मेला सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई स्टाॅल लगाए जाएंगें। मेले में हर प्रकार के झूले होगें, जो कि बच्चों के लिए आकर्शण का केन्द्र रहेगें।

जैन मेले के पहले दिल डांडिया नाईट, दूसरे दिन रेणुका पंवार का लाइव षो, तीसरे दिन श्री 1008 पाश्र्वनाथ भगवान व मां पद्मावती आराधना, चौथे दिन शहीदों को श्रद्वांजलि, पांचवे दिन कलर आॅंफ इंडिया थीम पर नृत्य नाटिका तथा आखिरी दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply