जम्मु कश्मीर मे केन्द्रीय न्यूनतम मजदूरी लागू हो: एमवाई तारिगामी

समाज जागरण डेस्क

जम्मु 02 मार्च 2025। जम्मु मे बजट से पहले हुई पार्टी बैठक के बाद विधायक एमवाई तारिगामी ने कहा है कि हम कल होने वाली बजट सत्र मे मजदूरों की मजदरी वाले मुद्दे को विधानसभा मे उठायेंगे। एएनआई से बात करते हुए तारिगामी ने कहा कि विधान सभा मे मांग करेंगे की जो केन्द्रीय न्यूनतम मजदूरी है वह राज्य मे भी लागू की जाय। हमे उम्मीद है कि राज्य क वर्तमान सरकार जम्मु-कश्मीर के लोगों की इच्छा को समझेंगे और मजदूरी पर विचार करने के साथ-साथ राज्य का दर्जा देने के लिए भी कदम उठाएगी।

Leave a Reply