अनूपपुर जिले के अंतर्गत बिजुरी में जन अभियान परिषद व सामाजिक संगठन साथ ही पुलिस ने रोको- टोको अभियान (Roko-Toko Abhiyan) चलाया है. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों को सामाजिक संगठन व जन अभियान परिषद के सदस्य समझा रहे हैं और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. दरअसल आए दिन सड़कों पर हो रहे एक्सीडेंट में वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे हैं. इसमें अधिकतर वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनने के चलते अपनी जान से हाथ धो रहे हैं.
पुलिस लोगों से कर रही ये अपील
इसके बावजूद अनूपपुर शहर में अधिकतर लोगों को बिना हेलमेट अपनी जान हथेली पर रखकर चलते देखा जाता है. जिसके लिए बिजुरी थाना पुलिस ने एक बार फिर से रोको टोको अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जन अभियान द्वारा सप्ताह में एक दिन गली-गली के कॉर्नर पर पहुंचकर लोगों को हेलमेट पहनने की अपील कर रही है.।
बिजुरी नगर में रोको टोको अभियान
इसी अभियान की कमान जन अभियान व समाजसेवियों ने संभाल रखी है. वो खुद सड़क पर उतरे हुए हैं. यही नहीं जो वाहन चालक हेलमेट पहना दिखा उसको गांधी गिरी दिखाई और धन्यवाद देकर स्मानित किया. वहीं इस रोको टोको अभियान में जो वाहन चालक बिना हेलमेट मिले समाजसेवी ने उन्हें समझाया और घर वापस भेजकर वापस हेलमेट पहन कर आने के लिए कहा.
जिसमें समाजसेवी निखिल कुमार, प्रयाग पांडे, वार्ड पार्षद विमला पटेल, जन अभियान परिषद से सोनू मिश्रा, अमित मिश्रा व बिजुरी थाना के एस. आई यू. एन मिश्रा, सिपाही सुनील यादव, कमलेश शुक्ला, रवि कुमार उपस्थित रहे।