नोएडा में बनेंगी जापानी और कोरियन इंडस्ट्रीयल City, ऐसा है YEIDA का पूरा प्लान

नोएडा में अब जापानी और कोरियन सिटी बनाने की तैयारी है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ‘जापानी’ और ‘कोरियाई’ इंडस्ट्रियल सिटी बनाने के लिए नोएडा में दो सेक्टर आवंटित करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इन दोनों शहरों में जापान और कोरिया की कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट के केंद्र के रूप में काम करेंगी.

जानकारी के मुताबिक जापानी सिटी को नोएडा के सेक्टर 5ए में स्थापित किया जाएगा. जो 395 हेक्टेयर में फैला होगा. वहीं कोरियाई शहर सेक्टर 4ए में बनेगा जिसका क्षेत्रफल लगभग 365 हेक्टेयर होगा. यहां से जेवर एयरपोर्ट की दूरी महज 10 किमी. होगी. जिससे की इन प्रोजेक्टस् के लिए कनेक्टिविटी बनी रहे. प्राधिकरण के सीईओ अरुण कुमार वीर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक हब में चिप्स, सेमीकंडक्टर, एआई उपकरण और कैमरा बनाने वाली कंपनियां स्थापित की जाएंगी.

विदेशियों को मिलेगी रहने की सुविधा
नोएडा में बसाए जाने वाले इन शहरों में औद्योगिक सुविधाओं के अलावा यह शहर जापानी और कोरियाई कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए आवासीय यूनिट भी प्रदान करेंगे. उनके लिए यहां आवास, स्कूल, अस्पताल, बाजार समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. इन शहरों को स्थापित करने का फैसला बीते साल देश में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले जापान और कोरिया के निवेशकों के साथ बैठक के बाद किया गया था.