*जाति आधारित गणना में लगे शिक्षक का बीडीओ द्वारा किया गया भौतिक निरीक्षण*



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 3 अगस्त 2023 औरगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के चंदगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 3,4 और 5 में प्रखंड विकास पदाधिकारी पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह के द्वारा जाति आधारित गणना का भौतिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण मे साथ में रहे सुपवाइजर दीपक कुमार ,प्रगणक सुमन कुमारी ,अरविंद कुमार,रूपा कुमारी,ने गणना के बारे में लोगो से जनकारी प्राप्त किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने जाति गणना कार्य मे लगे सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल तक 100% प्रपत्र हर हाल में जमा कर देना है ताकि रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजा जा सके ।ऑफ लाइन प्रपत्र हार्ड कापी में जमा करना है। सभी प्रगणक सुपरवाइजर के साथ थैला लेकर प्रखंड मुख्यालय मे आकर सुपरवाइजर से जांच कराकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन मे संबंधित टेबल पर जमा करेंगे।
सभागार भवन में 4 टेबल बनाया गया है सभी पर कर्मी के रूप में संबंधित पंचायत के जनसेवक ,पंचायत सचिव ,डाटा इंट्री आप्रेटर को तैनात कर दिया गया है। चारो टेबल का प्रभारी बनाया गया है। टेबल नंबर 1 पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनाराय राय ,2 नबर टेबल पर अरुण कुमार बीसिओ,3 नंबर टेबल पर अभिमन्यु कुमार बिसियो और 4 नंबर टेबल पर विनय कांत पाठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी को प्रभारी के रुप मे लगाया गया है।आज से थैला सभी काउंटर पर जमा होना शुरू हो गया है।