JBKSS/JLKM के कार्यकर्ताओं ने क्रिस्टल माइक्रोटेक प्लांट में दिया धरना, मजदूरों के विभिन्न समस्याओं का किया निवारण

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश

ईचागढ़ – चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत भादुडीह पंचायत के छोटा लाखा स्थित क्रिस्टल माइक्रोटेक प्रा. लि. कंपनी के मजदूर अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर कंपनी गेट के समक्ष धरने पर बैठे थे , तकरीबन 8 घंटे बाद कंपनी प्रबंधन वार्ता को लेकर राजी हुए । लंबित पड़े पेमेंट साथ ही साथ बोनस पर सहमति बनी साथ ही साथ तुरंत उन्हें भुगतान किया गया ।
बाकी अन्य सुविधाओं को लेकर पेमेंट में बढ़ोतरी , स्वास्थ्य संबंधी सुविधा , कंपनी द्वारा PF,ESI की सुविधा , कार्य 3 शिफ्ट में हो साथ ही साथ महिलाओं को रात में काम न कराया जाए ।कंपनी प्रबंधन का कहना है दुर्गा पूजा के बाद महिलाएं डे शिफ्ट में ही काम पर आएंगे ।
मौके पर उपस्थित जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो , केंद्रीय संगठन महासचिव फूलचंद महतो , प्रखण्ड अध्यक्ष पूर्णशशी महतो , चांडिल पूर्वी अध्यक्ष महाराज महतो , उपाध्यक्ष नंदलाल माहली , मंगल कालिंदी , घनश्याम, आकाश कुमार,सूरज, आसमान, निरंजन महतो, राहुल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply