*मांडू शीट आजसू को मिलने से जदयू खेमे में नाराजगी, प्रदेश अध्यक्ष के पास रखेंगे बात।* प्रखंड अध्यक्ष राहुल गुप्ता
विष्णुगढ़। विधान सभा चुनाव के लिए प्रेस कांफ्रेंस के बाद एनडीए गंठबंधन स्वालो के घेरे में देखा जा रहा है । और यह लाजमी है, भाजपा आजसू के प्रेस कांफ्रेंस में जदयू सीट का घोषणा करना कही से उचित नहीं समझा जा रहा है । यह आरोप मांडू विधान सभा प्रभारी दुष्यंत कुमार पटेल ने सोसल मीडिया के जरिए नाराजगी जताई है जिसके समर्थन में विष्णुगढ़ प्रखड़ अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता समेत सभी कार्यकर्ताओं ने अपना नाराजगी जताई ।
*प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को पहल करने की जरूरत*। प्रखंड सचिव बैजनाथ महतो
जिस तरह एनडीए फोल्डर में सीट शेयरिंग तय हुआ है उसकी घोषणा संयुक्त मंच पर होनी चाहिए थी पर न जाने किस उहापोह में आजसू बीजेपी ने एनडीए नियमो को ताक में रख कर घोषणा कर दिया, जो बिल्कुल अनुचित है इसकी कड़ी निन्दा की जाती है । इसपर पुनः विचार करने की जरूरत।
