युवाओं की हितैषी नही है झारखंड सरकार:- राकेश पासवान

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)1 मार्च 2023 :- झारखंड जनक्रांति मोर्चा (जोरावर ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश पासवान ने शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में राज्य और युवा हित संबंधित विभिन्न प्रश्न को उठाने के लिए विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी एवं जामा विधायक श्रीमती सीता सोरेन को पत्राचार किया है ।

प्रश्न निम्नलिखित है :-

  1. अवैध खनन से पलामू जिले की दो हजार से ज्यादा पहाड़ियां हुई गायब
    उपरोक्त प्रश्न प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर की एक कटिंग है जो राज्य में खनन माफियाओं की स्थिति को बयां करने के लिए काफी है ।
    सारे खनन माफिया प्रशासनिक जिलाधिकारी की मिलीभगत से सारी पहाड़ियों को तोड़ तोड़ कर धड़ल्ले से बेच रहे है और यह प्रक्रिया पलामू में कुछ ज्यादा ही तेजी से चल रहा है ।

राज्य सरकार इसे रोकने के लिए क्या उपाय कर रही है????

2.12 साल से राजहरा खदान से पानी निकाल रहा है सी.सी.एल

वर्ष 1844 से राजहरा खदान से कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। आसपास के लोग इससे बुरी तरह प्रभावित है । इलाके की रौनक गायब हो चुकी है । सरकार का इस ओर ध्यान ना होना सरकार की गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है ।

आसपास के लोगों की स्थिति को सुधारने हेतु सरकार क्या प्रयास कर रही हैं??????

  1. युवा के हितैषी बनकर, युवा के बदौलत सत्ता में आने वाले युवा मुख्यमंत्री राज्य के युवाओं के लिए चिंतित क्यों नहीं ???

अब तक जेटेट परीक्षा आयोजित ना होना , त्रुटिपूर्ण नियोजन नीति बनाकर सभी बहाली को रद्द करना सहित अनेकों उदाहरण प्रस्तुत है

जो यह साबित करने के लिए काफी है कि वर्तमान सरकार युवाओं के हित में कतई नहीं सोच रही है ।
बेरोजगारी और गरीबी में झारखंड भारत का शीर्ष राज्य बन चुका है ।

युवा हित में युवा मुख्यमंत्री की क्या योजना है इसे स्पष्ट करे???