झमाझम बरसात ने नोएडा प्राधिकरण का दिखाया असली चेहरा



देव मणि शुक्ल
ब्यूरो प्रभारी

नोएडा आज नोएडा की झमाझम बरसात ने नोएडा प्राधिकरण का असली चेहरा दिखा दिया। नोएडा के किसी सेक्टर के नालियों की सफाई न होने के कारण आज लगभग सभी सेक्टरो की सडकों पर पानी भरा हुआ है।
इसी बरसात में हमारे नोएडा ब्यूरो प्रभारी देव मणि शुक्ल ने आज कयी सेक्टरो मे घूमें और सभी सडकों पर पानी भरा हुआ मिला सडकों पर चलना मुश्किल हो गया है। जब वहां जाकर हकीकत देखी तो पता चला कि यहाँ नालियाँ कूडे कचरे से पटी हुई है। और नोएडा प्राधिकरण मे कयी बार कहने पर भी आज तक नालियों की सफाई नहीं हुई।
एक्सपोर्ट का हब कहा जाने वाला नोएडा की यह दुर्दशा कही न कही अधिकारियों की मिलीभगत का शिकार हुआ है। और अधिकारी अपने को बचाने और धन उगाही मे ही समय लगा रहे है। नोएडा के जनप्रतिनिधि तो ऐसा लगता है कि इन्हें नोएडा से कोई मतलब ही नहीं है यह तो केवल चुनाव जीतने आते हैं और जीतकर चले जाते है। उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक कर देने वाला जनपद की यह खस्ताहाल देखते ही बन रही है। जो फैक्टरी मालिक इतना टैक्स देते हैं उन कम्पनियों के सामने इतना पानी भरा हुआ है कि निकलना मुश्किल हो गया है।
खैर आगे आगे देखिये होता है क्या ।