सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार दुद्धी को ज्ञापन सौंप, फांसी की मांग

संवाददाता आनन्द कुमार। समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के हत्या एवं फर्जी मुकदमे को लेकर आक्रोशित स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के तत्वाधान में गत दिनों सीतापुर महोली उत्तर प्रदेश के निर्भीक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हत्यारों द्वारा बाइक में धक्का मारते हुए गोली मारकर खुलेआम हत्या से आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने सर्वसम्मति से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव को सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने एवं 1 करोड़ रूपये मृतक के परिजनों को मुआवजा साथहीं सरकारी नौकरी प्रदान करने संदर्भित मांग पत्र स्वतंत्र पत्रकार समिति के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, संरक्षक सेराज खान, ऊर्जाचल प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आरपी सिंह, दीपक कुमार जायसवाल, श्याम कुमार अग्रहरी, ओमप्रकाश रावत, अजय गुप्ता, दैवी शक्ति (राजा ) विनोद सिंह आदि संवाददाता गण द्वारा दीं गई। ज्ञात कराना है कि सरकार कोशिश के बाद भी पत्रकारों की मुकम्मल सुरक्षा व फर्जी मुकदमे, दिनदहाड़े हत्या आदि की घटनाओं को रोकथाम में विफल रहीं हैं। कलमकार समाज का दर्पण बनकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बखूबी निर्वहन कर रही है अन्यथा अधिकारों का हनन कर अराजकता पैदा विभिन्न आपराधिक प्रवृत्ति के लोग समाज में करते। समाचारों द्वारा विभिन्न अपराध का पर्दाफाश कर संवैधानिक मूल्यों का दोहन करने वालों का पत्रकार अपनी लेखनी के हस्तक्षेप द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रही है। ऐसे में सीतापुर के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या लोकतंत्र के स्तंभ को कमजोर करने का भ्रष्ट, अपराधी किस्म के लोगों की सुनियोजित साजिश हैं जिसकी मुखालफत पत्रकार अंतिम सांस तक करेगा।

Leave a Reply