समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । डीएम एस राजलिंगम का सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया। अधिवक्ताओ द्वारा तहसील के लाइब्रेरी भवन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उनको अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहाकि बार व बेंच के सहयोग से ही न्यायिक प्रक्रिया परिलक्षित होती हैं। आपको सबको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं है।
वही सम्मान समारोह के दौरान वकीलों ने तहसील परिसर में व्याप्त गंदगी, पार्किंग, ग्राम न्यायालय के लिए प्रस्तावित अधिग्रहण को पूर्ण करने के साथ तहसील के न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की । जिससे अंतिम व्यक्ति को न्याय दिखे , न्याय देने का दिखावा न हो।
इस दौरान बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामन्त्री सुधीर कुमार सिंह, जावेद खा, शिवपूजन सिंह, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, सुभाष दुबे,प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह मीनू, श्रीनाथ गोंड़, रामभरत यादव, अश्वनी मिश्रा , दीपक सैनी, सतीश पांडेय, श्याम शंकर सिंह, उमेश सिंह, अजय गुप्ता, गुड्डू खा, जगदम्बा मिश्रा समेत अनेक वकील रहे।