कबीर साहेब जी के 626 वे प्रकट दिवस के उपलक्ष में रविवार को सवाई माधोपुर में अध्यात्मिक चेतना तथा सतगुरु शोभायात्रा निकाली*

कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण

सवाई माधोपुर – रविवार को कबीर साहेब जी के 626 में प्रकट दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर 21 मई को अध्यात्मिक चेतना तथा सतगुरु शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे बंजरिया अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर मेन बाजार, टोंक बस स्टैंड, बरवाड़ा बस स्टैंड होती हुई महावीर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बताया कि शोभायात्रा में सवाई माधोपुर जिला सहित कोटा,बूंदी ,करौली ,लालसोट ,उनियारा आदि जगह के लोगों ने भाग लिया और शोभायात्रा में कबीर साहेब जी के नारे लगाए गए और मानव समाज को सत भक्ति का संदेश दिया गया और कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन सतलोक आश्रम सोजत पर किया जा रहा है का निमंत्रण दिया गया संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बताया कि विशाल भंडारे में अखंड पाठ ,निशुल्क नाम दीक्षा और विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा
संत रामपाल जी महाराज का मूल उद्देश्य एक ऐसे स्वच्छ समाज की स्थापना करना है जो चोरी, जारी, ठगी, रिश्वतखोरी, नशे से दूर हो। दहेज प्रथा व मृत्युभोज बंद हो, जात पात से उपर उठकर मानवता की मिसाल कायम करना है आज हकीकत में उनके ज्ञान से यह सम्भव हो रहा है। जो भी इस आध्यात्मिक ज्ञान को समझकर इनसे नाम दीक्षा लेकर सतभक्ति शुरू कर देता है उसके सभी विकार दूर हो जाता है और सुखमय जीवन व्यतीत करता है