अमरकंटक (उमाशंकर पाण्डेय मुन्नू संवाददाता अमरकंटक)
शैक्षिक संस्थानों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था कल्याणी का केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक जिसका संचालन श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के द्वारा किया जाता है आज अमरकंटक मैं विद्यालय को लगभग 26 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और हर वर्ष अपने विद्यार्थियों के मेहनत और शिक्षको के अथक प्रयास से अच्छे परिणाम बनते जा रहा है और सबसे सामुहिक प्रयास से विद्यालय दिन प्रतिदिन ऊंचाईयों तक बढ़ता जा रहा है और इस वर्ष भी कल्याणी का केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं के लगन व शिक्षकों के अथक प्रयास से केजी वन से लेकर कक्षा नवमी एवं कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्रा जी ने बताया की परम पूज्य बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य स्वामी हिमाद्री मुनि जी की कृपा से विद्यालय नित्य नई ऊंचाई को छूता जा रहा है इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के होनहार छात्र और छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वह पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा जिसमें कक्षा केजी वन में प्रणय साहू प्रथम देवासी विश्वास नमामि द्वितीय एवं नील जैन तीर्थ स्थान कक्षा केजी टु में प्रथम स्थान पर प्रणवी पटेल द्वितीय स्थान पर सार्थक मिश्रा एवं तृतीय स्थान पर आशीष सेन कक्षा एक में प्रथम स्थान पर सृष्टि द्विवेदी द्वितीय स्थान पर गूंजेता श्रीवास तृतीय स्थान पर तृषा सेठ एवं कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान पर दिवशी द्विवेदी द्वितीय स्थान पर श्रुति गुप्ता तृतीय स्थान पर सात्विक गवले कक्षा 3 में प्रथम स्थान पर अजितेश पांडे द्वितीय स्थान पर आराध्या सिंह तृतीय स्थान पर वेदांश खेमका कक्षा 4 में प्रथम स्थान पर सजल सिंह द्वितीय स्थान पर आलिया अली तृतीय स्थान पर मनस्वी तिवारी कक्षा 5 में प्रथम स्थान पर आरूती पिटानिया द्वितीय स्थान पर अनुभव अग्रवाल तृतीय स्थान पर अवंतिका जैन कक्षा 6 में ए ग्रुप में प्रथम स्थान पर सक्षम जैन द्वितीय स्थान पर रुद्राक्ष सिंह तृतीय स्थान पर देवांश गुप्ता एवं कक्षा 6 ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर आर्यन बंजारा द्वितीय स्थान पर दक्ष कुमार परस्ते तृतीय स्थान पर विराज पांडे एवं कक्षा 7 में समूह ए में प्रथम स्थान अरनव सिंह बघेल द्वितीय स्थान में रितिक मनोठिया तृतीय स्थान में नित्य गुप्ता कक्षा सात सी में प्रथम स्थान पर स्पर्श साहू द्वितीय स्थान पर अरनव सिंह बघेल तृतीय स्थान पर विधान चंद्रवंशी कक्षा 8 समूह ए में प्रथम स्थान पर स्तुति द्विवेदी द्वितीय स्थान पर खुशी खत्री तृतीय स्थान पर जिज्ञासा गुप्ता कक्षा 8 भी में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी पांडेय द्वितीय स्थान पर तनु जायसवाल तृतीय स्थान पर आरजू धुर्वे कक्षा 9 समूह ए में प्रथम स्थान पर अनन्या सिंह द्वितीय स्थान पर मृणाल मित्तल तृतीय स्थान पर अवनी गुप्ता कक्षा 9 समूह सी में प्रथम स्थान पर सौम्या राय द्वितीय स्थान पर शुभ गुप्ता एवं वनी जैन तृतीय स्थान पर पीहू सेजल कक्षा 9 समूह भी सी में प्रथम स्थान पर शिवप्रिया शुक्ला तृतीय स्थान पर तृप्ति साहू तृतीय स्थान पर अनन्य पांडे कक्षा 11 साइंस ग्रुप में प्रथम स्थान पर यश प्रताप सिंह टूटी स्थान पर सत्यम कुमार जायसवाल तृतीय स्थान पर कीर्ति पाठक कक्षा 11 कॉमर्स ग्रुप में प्रथम स्थान पर भविष्य शराब द्वितीय स्थान पर अथर्य गुप्ता तृतीय स्थान पर आस्था जैन स्थान प्राप्त किया परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत हनुमान दास जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर पांडे पत्रकार अमरकंटक श्रवण उपाध्याय पत्रकार अमरकंटक एवं धनंजय तिवारी पत्रकार अमरकंटक उपस्थित रहे कार्यक्रम के उद्घाटन में अतिथियों के द्वारा मां वीणावादिनी माता सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रजवलन कर पूजा अर्चन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अपने साल भर मैं छात्र-छात्राओं शिक्षकों के कड़ी मेहनत एवं हमारा विद्यालय परिवार बच्चों को कैसे शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी करने के लिए कैसे काम करता है वह सब व कार्यक्रम की रूपरेखा बताई तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वी अंक सूची प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की काम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमान दास जी महाराज ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों अनेक आशीर्वाद दिए वह कार्यक्रम के समापन में मिश्रा जी ने सबका अभिवादन किया।