कामिनी बैगा ने कक्षा 12वीं में 81 प्रतिशत अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

खुशियों की दास्तां
शिक्षक बनना चाहती है कामिनी
लालजी तिवारी
उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल व्दारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । जिले में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 72.27 प्रतिशत तथा हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 68.95 प्रतिशत रहा ।
कामिनी बैगा पिता विमल बैगा माता गुड्डु बाई ग्राम गिंजरी ने बताया कि पिता मजदूरी का कार्य करते है ।वो कन्या स्कूल रायपुर बिरसिंहपुर पाली की छात्रा हैं।उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान सदैव माता पिता एवं गुरूजनों का निरंतर सहयोग मिलता रहा है, जिसका परिणाम रहा कि उन्होंने कक्षा 12 वीं में गृह विज्ञान की छात्रा रहते हुए 81 प्रतिशत अंक अर्जित किया और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि वे शिक्षिका बनना चाहती है और बच्चों का भविष्य बनाना चाहती है।
उन्होने कहा कि परीक्षा के समय समस्त विषयों को ध्यान पूर्वक पढ़ा और समझा । पढाई के समय जो समझ में नही आता था, उसे स्कूल के शिक्षको से समझा,शिक्षकों व्दारा समय समय पर मेरा सहयोग किया गया। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को देना चाहती हूं।

Leave a Reply