कांवड़ यात्रा को लेकर विभिन्न स्थानों का थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा ने किया निरीक्षण*

*


रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर

नगीना। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा ने रामलीला ग्राउंड में पहुंच कर वहां का निरीक्षण किया तथा उन्होंने कावड़ियों से उनका हाल पूछा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा ने संबंधित चौकी व हल्का प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाये । थाना प्रभारी ने कहा कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैयार रहें। उन्होंने यातायात सुचारू रूप से चालू रखने के लिए जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात किए जिससे कोई जाम की स्थिति ना बन सके ।
बुधवार की देर शाम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा ने इसके साथ-साथ थाना क्षेत्र की सीमाओं का भी निरीक्षण करते हुए अपने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि काॅवर यात्रा द्वारा गंगाजल लाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो तथा उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इस बात की विभिन्न हिंदू संगठनों व अन्य संगठनों तथा नगीना शहर में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा की सराहना की जा रही है। इस मौके पर उनके साथ सब-इंस्पेक्टर कुलदीप राणा तथा अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।