Bihar breaking: कारा मंड़ल औरंगाबाद में कहर बनकर टूटा जेल कर्मियों की लापरवाही।



दैनिय समाज जागरण, सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददात्ता / धनंजय कुमार विधि संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार ) 26 अक्टूबर 2022 :- औरंगाबाद जिले के बेरिया ग्रामवासी ललन पासवान न्यायिक हिरासत में था। बताया जाता है कि विगत दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था आज न्यायिक हिरासत में मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार परिजनों द्वारा
सदर अस्पताल से स्ट्रक्चर पर शव को रखकर रमेश चौक को जाम कर दिया गया एवं जेलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग की गई। प्रशासनिक लापरवाही अस्पष्टता सामने उजागर हुई है आम लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश देखा गया और रमेश चौक को जाम कर दिया गया। विचारणीय विषय है कि बिना पोस्टमार्टम कराए शव को परिजनों द्वारा रमेश चौक पर कैसे लाया गया जो जांच का विषय है । बताया जाता है कि नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी की उक्त संबंध में क्या कदम उठाती है को संदेहास्पद बनाती है ।मृतक का छोटा बेटा एवं 8_9 साल की बेटी है जो चाय बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है