Madhubani news: 240 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार



हरलाखी
थाना की पुलिस ने 240 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव निवासी श्याम यादव के रूप में किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष के निर्देश पर सशस्त्र बल के साथ गस्ती पर निकले एएसआई ध्यानी पासवान उक्त युवक के घर पर छापेमारी की. जहां तलासी के क्रम में घर के पीछे रखे आठ पेटी शराब बरामद हुआ. वहीं मौके से उक्त धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है.


हरलाखी
थाना क्षेत्र के हरिने गांव में समान उधारी नही देने पर गांव के ही कुछ युवक ने दुकानदार दिनेश महतो के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को आवेदन देखा न्याय की गुहार लगाई है.इधर लाठी डंडे से हुई भयंकर मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार दीपावली की रात करीब आठ बजे पीड़ित दुकानदार अपने पत्नी के साथ पूजा पर बैठे हुए थे. इसी दौरान गांव के कुछ युवक शराब के नशे में आया, और सामान देने का जिद्द करने लगा. जिससे तंग आकर दुकानदार ने सामान तो दे दिया. लेकिन सामान का पैसा मांगने पर उनपर टूट पड़ा और लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान दुकान से रुपये लूट लेने व सामान को नष्ट करने का आरोप भी दुकानदार ने लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


हिसार गांव में हर्षोल्लास के साथ हो रही मां काली की पूजा

फोटो-: हिसार गांव में मां काली की आकर्षक प्रतिमा

हरलाखी
हिसार काली पूजा कमिटी कोदरिया टोल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ काली पूजा मनाया जा रहा है। पूजा कमिटी के भोला कुमार झा, धीरज मिश्रा, गोपाल मिश्रा, कृष्णानंद ठाकुर, आदेश कुमार झा, सुजीत, छोटू,विशाल कुमार झा, कन्हैया कुमार मिश्र समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि मां काली की पूजा विगत 31 वर्षो से चली आ रही है. तीन दिवसीय पूजा में चौबीसों घंटा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा पाठ चल रही है. पूजा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. यह पूजा पूरे ग्रामीणों की सहयोग से होता आ रहा है.