कारगिल विजय दिवस के आयोजन पर वीर सपूतों को किया गया नमन



शहीद परिवारों एवं भूतपूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख


मुंगेली। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्डोर स्टेडियम में भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री कुलदीप सहगल के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। तत्पश्चात राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसका लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई। इसी तरह बच्चों एवं युवाओं द्वारा कारगिल विजय जैसे अन्य विजय के लिए मलखम और सिलंबन का शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसे लोगों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी शहीद परिवारों एवं भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने संबोधित किया। उन्होंने वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि देशभर में कल के दिवस को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कल ही के दिन भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी आहुति देकर कारगिल विजय हासिल की। नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आज के दिन वीर शहीदों को याद करने का दिन है। उन्होंने कारगिल विजय दिवस को उत्साह के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन को अपनी बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सैन्य एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना की और उन्होंने सैन्य एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिए 51 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, जनपद पंचायत लोरमी की उपाध्यक्ष श्री खुशबू आदित्य वैष्णव, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार, वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के बड़े भ्राता श्री नेम सिंह राजपूत, पूर्व सैनिक संगठन सिपाही एवं महामंत्री पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ श्री संतोष साहू, भूतपूर्व सैनिक संगठन मुंगेली के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, शहीद परिवारों एवं भूतपूर्व सैनिकों के परिजन, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।