कर्मनिष्ठा फाउंडेशन ने किया संभाग स्तरीय सोलो नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए विधायक ने फाउंडेशन 25000 रुपए देने की घोषणा।

27 अप्रैल की शाम मानस भवन ऑडिटोरियम में कर्मनिष्ठा फाउंडेशन के तत्वाधान में शानदार संभाग स्तरीय सोलो नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती मनीषा सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में अमिता चपरा जी भाजपा जिला अध्यक्ष रहीं सरस्वती वंदन और पूजन के उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

यह प्रतियोगिता कुल तीन वर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें 3 से 6, 7 से 10 और 11 से 14 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।

फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रथम राउंड का आयोजन वीडियो के माध्यम से किया गया था जिसमें 73 बच्चों के वीडियो और आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे उसमें से 52 बच्चों का सलेक्शन फाइनल राउंड के लिए किया गया जिनकी प्रस्तुति मानस भवन में हुई अनूपपुर, उमरिया और जयसिंहनगर के बच्चों ने भी मानस भवन में अपनी प्रस्तुति दी।

सभी बच्चों की विशेष साजो-सज्जा और आकर्षक नृत्य शैली से सब का मन मोह लिया बच्चों को रिफ्रेशमेंट कूपन भी फाउंडेशन की तरफ से प्रदान किया गया।

मनीषा सिंह विधायक ने अपने उद्बोधन में कर्मनिष्ठा फाउंडेशन के इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में फाउंडेशन ने पूरे संभाग में अपनी एक अलग पहचान बना ली है कर्मनिष्ठ और कर्मठ बहनों का यह फाउंडेशन नित नए कार्यक्रम और पहल करते आ रहा है इससे प्रसन्न होकर विधायक ने 25000 रुपए फाउंडेशन को देने की घोषणा की सभी बच्चों को प्यार और आशीर्वाद भी दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने भी फाउंडेशन के सभी टीम मेंबर्स को इस शानदार आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने की बधाई दी और यह भी कहा कि शहडोल जिले के इतिहास में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ जिसमें इस तरह की प्रतिभाओं को एक मंच मिला।

प्रथम समूह में नित्या शर्मा प्रथम, अद्रित त्रिपाठी द्वितीय, मानवी मिश्रा तृतीय, द्वितीय समूह में अक्षिता जायसवाल प्रथम, श्रेया शर्मा द्वितीय, गौरवी सिंह तृतीय एवं तृतीय समूह में नित्या प्रजापति प्रथम, संचिता श्रीवास्तव द्वितीय और रिद्धिमा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹1500 की नगद राशि, मोमेंटो और सर्टिफिकेट, द्वितीय पुरस्कार के विजेता को ₹1100 की नगद राशि मोमेंटो सर्टिफिकेट एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को ₹700 की नगद राशि मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया गया । साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया ‌‌।

इस नृत्य प्रतियोगिता में जज के रूप में सेंट्रल स्कूल की रिटायर्ड संगीत शिक्षिका रेनू त्रिवेदी, नृत्य में डिप्लोमा प्राप्त रीनू कटारे, शिक्षिका श्रीलेखा जौहरी और शास्त्रीय नृत्य में कुशल सुगंधिता सराफ रहीं सभी निर्णायक मंडल के निर्णय की उपस्थित जनों ने सराहना की फाउंडेशन के द्वारा सभी जज को स्मृति चिन्ह भी दिया गया।

डॉ. प्रियंका ने कहा कि हमारा फाउंडेशन महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में तो कार्य कर ही रहा है साथ ही बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ अन्य कुशलताओं को भी दक्ष करने की दिशा में कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए लिटिल स्टार अकादमी की संस्थापक सोनिया शाकिर के द्वारा अबेकस के डेमो क्लास का प्रदर्शन भी किया गया अबेकस एक ऐसी पद्धति है कि प्रेक्टिस करने के बाद बच्चे गणित के सवालों का कुछ ही सैकड में उत्तर देते हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन की कोर मेंबर्स सोनिया शाकिर, मनीषा चौबे, सुगंधित सराफ, नीतू साहा ने विशेष योगदान दिया अन्य मेंबर्स में अमृता मंडलोई, शिखा केसरवानी, दुर्गा गुप्ता, शालिनी शुक्ला, ममता मिश्रा का भी उल्लेखनीय प्रयास रहा।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल, रविंद्र वैद्य, महिला समिति की सचिव संगीता दुबे, शोभना वशिष्ठ, मनीषा पाठक, रजनी गुप्ता, प्रभात पांडेय, राधा पांडेय, अनिल मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संचालन सोनिया शाकिर और डॉ.प्रियंका ने संयुक्त रूप से किया नृत्य से संबंधित गानों की समस्त व्यवस्था में मनीषा चौबे का विशेष योगदान रहा।

फाउंडेशन के समस्त कोर मेंबर्स ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply